राशन वितरण के कार्य में ड्यूटी करने वाले सभी शिक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा के एक शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विभाग अलर्ट हो गया है। बीएसए ने विभाग के सभी शिक्षकों को सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग के एक शिक्षक की रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद चिंता बढ़ गई है। शिक्षक की राशन वितरण कार्य में ड्यूटी लगी थी। सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर महामारी से बचने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बीएसए ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षकों के मोबाइल फोन में अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया जाए। इसके साथ हर दिन की रिपोर्ट विभाग को भेजी जाए। अगर किसी शिक्षक को फ्लू जैसे कोई लक्षण होते हैं तो तुरंत विभाग से संपर्क करके स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें। इसके साथ ही राशन वितरण के कार्य में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के थर्मल स्कैनिंग कराने के लिए भी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
source http://www.primarykamaster.in/2020/04/blog-post_87.html
Comments
Post a Comment