बीएसए फिरोजाबाद पर 25 हजार रुपए का अर्थदंड, सूचनाएं मुहैया नहीं कराने पर हुई कार्रवाई
फिरोजाबाद। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचनाएं मुहैया न कराने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) पर 25 हजार रुपये का अर्थदंड लगा है। यह कार्रवाई राज्य सूचना आयुक्त ने की है। अर्थदंड की धनराशि की कटौती करने के लिए राज्य सूचना आयोग की ओर से उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है।
टूंडला क्षेत्र के गांव जटपुरा निवासी पुन्नीराम ने बेसिक शिक्षा विभाग से सूचनाएं मांगी थी। न मिलने पर आगे अपील की। अपील के बाद भी सूचनाएं मुहैया नहीं कराए जाने को राज्य सूचना आयुक्त ने गंभीरता से लिया। अर्थदंड की धनराशि वसूलने के आदेश मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा को दिए हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2022/05/25.html
Comments
Post a Comment