गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों को स्कूल बुलाने पर आपत्ति
प्रयागराज। माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश में समर क्लास के नाम पर शिक्षकों और बच्चों को बुलाने के कुछ जिला विद्यालय निरीक्षकों के आदेश पर शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने आपत्ति जताई है।
शिक्षक विधायक ने शुक्रवार को यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया। कहा कि ऐसे समय में जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है तो किसी छात्र या छात्रा के साथ कोई घटना हो जाती है तो जिम्मेदार कौन होगा।
माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल मंत्री अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि बोर्ड सचिव ने कहा कि उन्होंने केवल शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। ग्रीष्मावकाश में विद्यालय खोलने का कोई निर्देश जारी नहीं किया है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद, कोषाध्यक्ष रविंद्र त्रिपाठी आदि रहे।
source http://www.primarykamaster.in/2022/05/blog-post_21.html
Comments
Post a Comment