Skip to main content

JNVST Class 6th Result 2022: नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा के परिणाम पर बड़ी खबर, जानें कब होगा घोषित

JNVST Class 6th Result 2022: नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा के परिणाम पर बड़ी खबर, जानें कब होगा घोषित


JNVST Class 6th Result 2022 नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षार्थी ध्यान दें कि नतीजे जारी होने के बाद वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख पाएंगे।




नई दिल्ली : JNVST Class 6th Result 2022: नवोदय विद्यालय 6वीं कक्षा का परिणाम इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके पैरेंट्स के लिए अहम खबर है। नवोदय विद्यालय समिति,एनवीएस (Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) जल्द ही छठवीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा। 


इस कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित हुई जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2022 का परिणाम का लिंक एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में जो भी, छात्र-छात्राएं जेएनवीएसटी कक्षा 6 परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे ध्यान रखें कि एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र और उनके माता-पिता स्टूडेंट्स के परीक्षा के पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके जेएनवी कक्षा 6 प्रवेश परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके भी रिजल्ट देखा जा सकता है।




JNVST Class 6th Result 2022: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा परिणाम जांचने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो


नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा परिणाम जांचने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जाएं। इसके बाद, "जेएनवीएसटी कक्षा 6 परिणाम 2022" लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, आपका जेएनवीएसटी कक्षा 6 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।


नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इसके बाद से ही स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जेएनवीएसटी 6वीं कक्षा परिणाम 2022 की तारीख और समय के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। केवल मीडिया रिपोर्ट्स में संभावना जताई जा रही है कि नतीजे जल्द घोषित हो सकते हैं, इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।


source http://www.primarykamaster.in/2022/05/jnvst-class-6th-result-2022-6.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट

यूपी बोर्ड : पहली बार इंटर की परीक्षा में मिलेगी कम्पार्टमेंट की सुविधा, परीक्षा में पास होने पर मार्कशीट पर नहीं लिखा रहेगा कम्पार्टमेंट। source http://www.primarykamaster.in/2020/04/blog-post_98.html

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल ● जिलाधिकारी के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित ● परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर उठाया सवाल ● प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात ● शासनादेश का अनुपालन कराए जाने की डीएम से मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर 30 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठाया है। फिलहाल जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। संघ ने इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है। प्रतियोगिता ऐच्छिक होती है बाध्यकारी नहीं। बावजूद इसके जनपद में परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अन...