पीएम- श्री स्कूलों को आइआइटी- आइआइएम भी निखारेंगे, पहली खेप में चयनित स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना पर काम शुरू
पीएम- श्री स्कूलों को आइआइटी- आइआइएम भी निखारेंगे
पीएम- श्री स्कीम की पहली खेप में चयनित 6260 स्कूलों को अपग्रेड करने की योजना पर भी कार्य किया गया शुरू
नई दिल्ली । पीएम- श्री (पीएम- स्कूल फार राइजिंग इंडिया) के तहत सरकारी स्कूलों को गढ़ने का जो सपना देखा गया था, उसे जमीन पर उतारने में अब आइआइटी- आइआइएम जैसे शैक्षणिक संस्थान भी हाथ बटाएंगे। इन स्कूलों में गणित व विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देंगे। साथ ही उनके लिए लीडरशिप से जुड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाएंगे। इसे लेकर देशभर के आइआइटी और आइआइएम के साथ चर्चा हो चुकी है। माड्यूल तैयार किया जा रहा है। इससे पीएम श्री में चयनित आसपास के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देना शुरू कर देंगे।
शिक्षा मंत्रालय ने इसके साथ ही पीएम- श्री स्कीम में पहली खेप में चयनित देश भर के 6260 स्कूलों को तेजी से अपग्रेड करने की अन्य योजना पर भी काम शुरू किया है। इन स्कूलों के सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, चाहे वे किसी विषय के हों। इसके तहत प्रत्येक जिले से पीएम श्री के लिए चयनित स्कूलों से एक - एक प्रधानाचार्य को मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा, जो अपने जिले के स्कूलों में पढ़ाने वाले प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने एनसीईआरटी के साथ मिलकर इस प्रशिक्षण की शुरूआत की है। यह तीन दिन का होगा। मंत्रालय ने राज्यों के साथ मिलकर क्षेत्रीय प्रशिक्षण की भी योजना बनाई है।
इन चयनित स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को विशेष प्रशिक्षण देने के पीछे मुख्य मकसद इन्हें इन स्कूलों के उद्देश्यों से परिचित कराना है। साथ ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में जिन सुधारों की सिफारिश की गई है, उसे बेहतर तरीके से लागू करना है। इसके साथ ही बच्चों की प्रतिभा को शुरुआती स्तर पर ही पहचान कर उन्हें नई ऊंचाई देने जैसी पहलों के लिए भी तैयार करना है। शिक्षा मंत्रालय ने मास्टर ट्रेनर के रूप में सभी जिलों से एक-एक प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू किया है।
source http://www.primarykamaster.in/2023/10/blog-post_21.html
Comments
Post a Comment