सीबीएसई स्कूलों में एक जनवरी से होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से देश और विदेश के स्कूलों में 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाएं एक जनवरी, 2024 से शुरू होंगी, लेकिन सीबीएसई के कुछ स्कूल अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण इस दौरान बंद रहते हैं। ऐसे स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं आयोजित हो पाएंगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि सीबीएसई से संबंधित कुछ स्कूल ऐसे क्षेत्रों में हैं, जहां सर्दी के मौसम में बहुत बर्फबारी होती हैं। इसके चलते ये स्कूल बंद रहते हैं तो इन स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं 14 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेंगी।
स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा के अंतिम दिन तक विद्यार्थियों के अंकों को अपलोड करने का कार्य पूरा कर लेना होगा। अगर किसी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या 30 से अधिक है तो ऐसे स्कूलों में परीक्षाओं में एक विषय की परीक्षा को एक दिन में ही दो से तीन सत्रों में आयोजित करना होगा ।
source http://www.primarykamaster.in/2023/10/blog-post_88.html
Comments
Post a Comment