अटेवा का दावा : पुरानी पेंशन पर सकारात्मक परिणाम का मिला आश्वासन, मुख्यमंत्री लेंगे अंतिम निर्णय
लखनऊ । अटेवा पेंशन बचाओ मंच की प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्ध के नेतृत्व में मंगलवार को अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतर्वेदी के साथ बैठक हुई। बैठक में परानी पेंशन व निजीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई।
अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कमार बंधु ने बताया कि काफी विस्तार से परानी पेंशन पर कई तथ्य व तर्क रखे और जोर देकर कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी की सामाजिक सुरक्षा है और जीने का सहारा है। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने कहा कि वित्त विभाग उस पर काम कर रहा जल्द ही उसमे सकारात्मक परिणाम आएंगे।
source http://www.primarykamaster.in/2021/11/blog-post_63.html
Comments
Post a Comment