शर्तों के चलते प्रोजेक्ट अलंकार के अनुदान में रुचि नहीं ले रहे माध्यमिक एडेड स्कूल
प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्घार मरम्मत पुनर्निर्माण आदि के लिए धनराशि शासन की ओर से दी जानी थी लेकिन संस्था प्रबंधकों की ओर से इसका प्रस्ताव तक नहीं दिया गया।
बताते हैं कि शासन से मिलने वाली धनराशि के बराबर ही प्रबंधतंत्र की ओर से रकम लगाने के निर्देश और 75 वर्ष संस्था के पुराने होने की शर्त के चलते विद्यालयों ने रुचि नहीं ली है।
प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के अवस्थापना सुविधाओं के विकास, जीर्णोद्धार पुनर्निर्माण मरम्मत के लिए सहयोगी अनुदान शासन की ओर से दिया जाना था। जितनी धनराशि का प्रस्ताव संबंधित प्रबंधतंत्र की ओर से भेजा जाता, उतनी ही धनराशि मैनेजमेंट को खुद भी विद्यालय विकास के लिए लगानी थी।
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में से ज्यादातर ने इस योजना में रुचि नहीं ली है। जिम्मेदारों ने संस्था प्रधानों को पत्र भेजकर सूचनाएं अपलोड करने को कहा है। निर्धारित समय में सूचना अपलोड नहीं करने पर यह माना जाएगा कि विद्यालय प्रोजेक्ट अलंकार के लिए इच्छुक नहीं है।
source http://www.primarykamaster.in/2022/02/blog-post_22.html
Comments
Post a Comment