सरकार बनी तो सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन होगी बहाल, बसपा प्रमुख मायावती का एलान
समाजवादी पार्टी (सपा) की तर्ज पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी ।
औरैया में बसपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा ,''शिक्षा के क्षेत्र में एवं अन्य विभागों के कर्मचारी आए दिन अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल आदि करते हैं तो उन सभी मामलों को निपटाने लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा और उनकी सही मांगो को मान लिया जाएगा । इसमें कर्मचारियों की पुरानी पेंशन का मामला भी शामिल हैं, क्योंकि हमारी पार्टी नयी पेंशन व्यवस्था से कतई भी सहमत नहीं हैं । इसलिए बसपा की सरकार बनने पर फिर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाएगा ।’’
गौरतलब है कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की घोषणा की थी।
उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मुताबिक वर्तमान में (2005 के बाद) करीब 10 लाख शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत हैं जिनको पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है।
source http://www.primarykamaster.in/2022/02/blog-post_43.html
Comments
Post a Comment