मानव सम्पदा लॉगिन में बदलाव, अब OTP के जरिए ही कर पाएंगे लॉगिन।
01 मार्च से मानव संपदा पोर्टल पर पूर्व की भांति लॉगइन ओटीपी बेस्ड कर दी जाएगी कृपया सुनिश्चित करें कि मानव संपदा पर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल अपडेटेड है अगर मोबाइल नम्बर सही नहीं है तो पोर्टल पर लॉगिन करके जनरल ऑप्शन में जाकर कांटेक्ट डिटेल के माध्यम से अपडेट कर लें अन्यथा की स्थिति में मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन संभव नहीं होगा।
ओटीपी आधारित लॉगइन का प्रावधान समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों पर भी 01 मार्च से ही लागू किया जा रहा है।
अतः कृपया उन्हें भी मोबाइल नंबर सही है या नहीं सुनिश्चित करने हेतु सूचित कर दें।
source http://www.primarykamaster.in/2022/02/otp.html
Comments
Post a Comment