गणित, विज्ञान, अंग्रेजी व हिंदी का कोर्स 30 फीसदी होगा कम माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद पाठ्यक्रम समिति की बैठक में संशोधन को हरी झंडी लखनऊ । प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की पाठ्यक्रम समिति ने गणित, विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी के कोर्स में 20 से 30 फीसदी तक कटौती करने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थी संस्कृत पर पूरी तरह से फोकस कर सकें। पाठ्यक्रम समिति की मंगलवार को हुई बैठक में पूर्व मध्यमा, मध्यमा तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा छह से 12 तक) के विषयों के पाठ्यक्रम पर गहन चर्चा के बाद सत्र 2023-24 के लिए संशोधन को हरी झंडी दी गई। इसके तहत संस्कृत विद्यालयों में कर्मकांड ज्योतिष, वास्तुशास्त्र एवं योग विज्ञान में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए विद्यालयों की मान्यता आवेदन पत्रों के लिए अनुमोदन की संस्तुति की। परिषद् सचिव आरके तिवारी ने बताया कि हिंदी विषय को नए पाठ्यक्रम के अनुसार एक ही प्रश्न पत्र में दो भागों क व ख में कराने की सहमति दी गई। वहीं अनिवार्य संस्कृत, संस्कृत शास्त्र,...