Skip to main content

सीएम योगी ने वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन, तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल बताया, अगले एक सप्ताह में सभी पात्र लाभार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे

सीएम योगी ने वितरित किए टैबलेट व स्मार्टफोन, तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल बताया

अगले एक सप्ताह में सभी कमिश्नरी मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी पात्र लाभार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे


पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का आगाज किया गया।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से कुछ छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली मणिपुर की मीराबाई चानू को 1.50 करोड़ और उनके कोच विजय शर्मा को 10 लाख की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।




इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि यह हमारे विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया जा रहा है। यह पीएम मोदी के सक्षम नेतृत्व में ही संभव हो पाया है कि कोरोना की महामारी ने जहां बड़े विकसित और ताकतवर देशों को असहाय कर दिया। हमारे देश ने कोरोना का मुकाबला पूरी बहादुरी से किया। मोदी जी के नेतृत्व में सबके साथ व सबके विकास का सपना साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अटलजी की प्रेरणा हमेशा मार्गदर्शक की भूमिका में रहेगी। 


युवाओं के भविष्य से खेलने वालों की सही जगह है जेल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों की सही जगह जेल है। उन्होंने पिछली सरकारों पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी सरकार की नीयत साफ है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन के साथ फ्री डिजिटल एक्सेस भी देगी ताकि लाभार्थी इसके जरिये कंटेंट ले सकें और उसे शेयर भी कर सकें।


उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में सभी कमिश्नरी मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी पात्र लाभार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे। पिछले साढ़े चार साल में शिक्षा के स्तर में बेहतरी का दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वालों और फर्जी नियुक्ति पत्र देने वालों को उनकी सरकार ने जहां जेल का रास्ता दिखाया है, वहीं शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के साथ नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है।


किसी का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले नियुक्तियों में भाई-भतीजावाद का बोलबाला था। सरकारी विभागों में भर्ती की वैकेंसी निकलने के साथ ही एक ही खानदान के चाचा, भतीजा, मामा समेत पूरा परिवार हाथ में थैला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था। लेकिन अब पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सरकारी भर्तियां हो रही हैं।


उन्होंने कहा कि जब सरकार की नीयत साफ होती है तो काम भी दमदार दिखता है। एक समय नौकरी की तलाश में बाहर जाने वाले यूपी के युवकों को हेय दृष्टि से देखा जाता था। लेकिन अब यूपी के प्रति देश दुनिया का नजरिया बदला है। 2017 से पहले प्रदेश में बेरोजगारी की दर 18 फीसदी थी, जो अब घटकर साढे 4 प्रतिशत तक आ गई है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान विकास और कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश ने बेहतर काम किया है। गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने वालों और व्यापारियों से वसूली करने वाले माफिया और आपराधिक तत्वों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चल रहा है। माफिया के संरक्षकों को इससे तकलीफ हो रही है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन, रमापति शास्त्री, डॉ. महेन्द्र सिंह, सतीश द्विवेदी, स्वाति सिंह, धर्मवीर प्रजापति, अजीत पाल सिंह तथा महापौर संयुक्ता भटिया भी मौजूद थीं।


अटल व मालवीय को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरण योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों महापुरूषों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि अटल जी कहते थे कि सिद्धांतविहीन राजनीति मौत का फंदा होती है।

 अटल जी ने भारतीय राजनीति को छह दशक तक जिस शुचिता व पारदर्शिता के साथ एक नई दिशा देने का कार्य किया था, वह देशवासियों व प्रत्येक जनप्रतिनिधि के लिए प्रेरणदायी बना रहेगा। पंडित मदन मोहन मालवीय ने भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। दोनों विभूतियों का जीवन युवकों को प्रेरित करता है।


टायर्ड व रिटायर्ड लोगों पर भरोसा न करें युवा
उन्होने कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति में असीम संभावनाएं है क्योंकि भारत सबसे युवा देश है। यूपी में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोरोना में वैक्सीन का विरोध करने वाले और गुमराह करने वाले युवा नहीं हैं। यह सब टायर्ड हैं और रिटायर्ड लोग हैं। इन पर भरोसा न करना।


अत्याचार से मुक्ति दिलाने वाले राम व कृष्ण भी युवा थे मुख्यमंत्री ने युवाओं को राम और कृष्ण से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि रावण व कंस के अत्याचार से मुक्ति दिलाने वाले ये दोनों भी युवा थे। उन्होंने सरदार भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, आदि शंकराचार्य, संत ज्ञानेश्वर, स्वामी विवेकानंद, गुरु गोविंद सिंह, छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप जैसे तमाम महापुरूषों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन लोगों ने भी युवा काल में ही समाज को नई दिशा दी थी। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।


60026 युवाओं को दिया गया टैबलेट व फोन
मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 26 युवक-युवतियों को मंच पर बुलाकर टैबलेट दिया। जबकि स्टेडियम में बैठे 250 कॉलेजों से आए 60 हजार से विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन शिक्षकों द्वारा बंटवाया गया।



source http://www.primarykamaster.in/2021/12/blog-post_26.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

एक दिन का वेतन काटने के प्रा0शि0संघ के प्रस्ताव को जू0हा0 (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने किया खारिज, मुख्य सचिव को पत्र लिख वेतन कटवाने से किया स्पष्ट इनकार

via प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/3yIhjLL

फतेहपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी, देखें

via प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra https://ift.tt/3fNWTJd