69000 शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों ने दाखिल की याचिका, 6800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया रोकने की मांग
प्रयागराज : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने आरक्षित वर्ग की गलत तरीके से 6800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया रोकने की मांग लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दी।
6800 पदों के लिए जारी चौथी सूची से असंतुष्ट ओबीसी और एससी अभ्यर्थियों का कहना है कि 69000 भर्ती में आरक्षित वर्ग की 19000 से अधिक सीटों पर घोटाला हुआ है लेकिन सरकार मात्र 6800 पदों पर घोटाला स्वीकार रही है।
याचिका दाखिल करने वाले मुनेश मौर्य का कहना है कि पूर्व बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद तथा वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा था कि इस भर्ती में एक भी सीट पर घोटाला नहीं हुआ जबकि सरकार ने घोटाला स्वीकार कर सूची जारी कर दी।
source http://www.primarykamaster.in/2022/01/69000-6800.html
Comments
Post a Comment