UPTET परीक्षा बाद शिक्षक भर्ती आंदोलन तेज करने की तैयारी, सरकार पर जिद पर अड़ने का आरोप
बेरोजगारों ने 23 जनवरी को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आयोजन के बाद शिक्षक भर्ती शुरू करने के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि जब आठ हजार से भी कम अभ्यर्थियों वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा को कोविड-19 की वजह से स्थगित किया जा सकता है तो 21.65 लाख अभ्यर्थियों वाली टीईटी कराने की जिद समझ से परे है।
लाखों युवाओं की जिंदगी को खतरे में डालकर यदि सरकार टीईटी कराने की जिद पर अड़ी है तो युवा भी परीक्षा के तत्काल बाद 97 हजार शिक्षक भर्ती का आंदोलन तेज करेगा।
source http://www.primarykamaster.in/2022/01/uptet_20.html
Comments
Post a Comment