सीबीएसई : दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में बोर्ड ने जारी किया सैंपल पेपर, इस बार दो घंटे की हो सकती है परीक्षा
सीबीएसई : दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में बोर्ड ने जारी किया सैंपल पेपर, इस बार दो घंटे की हो सकती है परीक्षा
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा के लिए सैंपल प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। बच्चों की सुविधा के लिए मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है। सैंपल पेपर को देखने के लिए छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जा सकते हैं। नवंबर-दिसंबर में हुई टर्म परीक्षा के नतीजों की घोषणा जल्द की जाएगी।
इस बार अलग होगा प्रारूप: बोर्ड के मुताबिक, पहले टर्म की परीक्षा की तुलना में इस बार बहुविकल्पीय के बजाय छोटे व बड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
■ यदि कोरोना महामारी की स्थिति नहीं सुधरती है तो दूसरे टर्म की परीक्षा भी बहुविकल्पीय आधार पर ही होगी। तब समय सीमा घटकर 90 मिनट हो सकती है।
source http://www.primarykamaster.in/2022/01/blog-post_90.html
Comments
Post a Comment