आगरा मंडल के 64 परीक्षक डिबार : नहीं कर सकेंगे यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों मूल्यांकन
आगरा मंडल के 64 परीक्षकों को डिबार कर दिया गया है। इनमें सबसे अधिक 50 परीक्षक मैनपुरी के हैं। आगरा के 13 और मथुरा के एक परीक्षक को डिबार किया गया है।
आगरा मंडल के 64 परीक्षक यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं कर सकेंगे। उन्हें परीक्षा के अन्य पारिश्रमिक कार्यों से वंचित किया गया है। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी सूची मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दी है।
आगरा के 13 परीक्षक डिबार किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से डिबार किए गए परीक्षकों की सूची जिले के पांचों मूल्यांकन केंद्रों को उपलब्ध करा दी गई है। उप नियंत्रकों से अपेक्षा की गई है कि वह सुनिश्चित करें कि किसी डिबार परीक्षक की ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य में न लगे।
आगरा में इन केंद्रों के परीक्षक हुए डिबार
जिले में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, बरहन के विनोद कुमार शुक्ला, एसएसपीआर इंटर कॉलेज, अछनेरा के देवेंद्र कुमार द्विवेदी, डीएवी इंटर कॉलेज, कुंडौल के अर्जुन सिंह धाकरे, केसीसीएस इंटर कॉलेज, धिमश्री के नरेंद्र कुमार चाहर व महाराज सिंह त्यागी, चंद्रा बालिका विद्यापीठ इंटर कॉलेज की सुधा वर्मा, श्री नर्मदा देवी कन्या इंटर कॉलेज, अजीजपुर के हरेंद्र कुशवाह, चुन्नीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बगदा, बरौली अहीर के पंकज शर्मा (लिपिक), श्री डीपी सिंह इंटर कॉलेज, पिनाहट के मुनेश शर्मा व वीरेंद्र कुमार और महेंद्र सिंह पचौरी इंटर कॉलेज, बुर्ज अतिबल, बरहन के श्रीकांत को डिबार किया गया है।
मैनपुरी के 50 परीक्षक सूची में
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल के मुताबिक मंडल में कुल 64 परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य व अन्य परीक्षा के पारिश्रमिक कार्यों से डिबार किया गया है। सर्वाधिक 50 परीक्षक मैनपुरी जिले के हैं। आगरा के 13 और मथुरा के एक शिक्षक का नाम सूची में है। फिरोजाबाद का कोई शिक्षक सूची में नहीं शामिल है।
source http://www.primarykamaster.in/2022/04/64.html
Comments
Post a Comment