शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थान अब अपने बेहतर कामों को करेंगे साझा
नई दिल्ली : उच्च शिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने की छिड़ी मुहिम के बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक और अहम कदम उठाया है। जिसमें उच्च शिक्षा के शीर्ष संस्थान अब अपनी प्रत्येक अच्छी शैक्षणिक पहलों को दूसरे संस्थानों के साथ साझा करेंगे। इसकी शुरुआत इसी महीने से होगी, जो पूरे एक साल तक चलेगी।
इस दौरान हर सप्ताह देश का कोई एक शीर्ष संस्थान उदाहरणों के साथ अपनी किसी एक अच्छी पहल को सभी के सामने रखेगा। यूजीसी ने यह कदम तब उठाया है, जब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से बड़े बदलावों को अपनाया जा रहा है।
माना जा रहा है कि बदलावों के साथ शीर्ष संस्थानों की अच्छी पहलों को भी यदि अन्य उच्च शिक्षण संस्थान अपना लेते हंै, तो तय लक्ष्यों को तेजी से हासिल किया जा सकता है। यह कदम इसलिए भी अहम है, क्योंकि मौजूदा समय में देश में एक हजार से ज्यादा विश्वविद्यालय व करीब 42 हजार कालेज हैं, हालांकि इनमें से विश्वस्तरीय रैंकिंग में कुछ ही चुनिंदा संस्थान शामिल हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2022/04/blog-post_45.html
Comments
Post a Comment