अब आश्रम पद्धति विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेगी गर्मी की छुट्टी
लखनऊ । समाज कल्याण व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अधीन संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के शिक्षकों को भी गर्मी की छुट्टी मिलेंगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मांग पर विभाग ने यह निर्णय लिया है। साथ ही 11 मई से 27 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की हैं।
परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंद्ध में समाज कल्याण व जनजाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ हरिओम को ज्ञापन दिया था। इसके बाद विभाग ने यह सुविधा देने का निर्णय लिया है।
वित्त नियंत्रक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आवश्यकता पड़ने पर शिक्षकों को बुलाया भी जा सकता है। परिषद की अरुणा शुक्ला ने बताया कि गर्मी की छुट्टी की सुविधा विद्यालय के नियमित, संविदा शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों पर समान रूप से लागू होंगी।
source http://www.primarykamaster.in/2023/05/blog-post_62.html
Comments
Post a Comment