ICSE और ISC का आज आएगा परिणाम
source http://www.primarykamaster.in/2023/05/icse-isc.html
लखनऊ : सीआइएससीई की ओर से आइसीएसई 10वीं और आइएससी 12वीं का परिणाम रविवार दोपहर तीन बजे के बाद घोषित होगा। लखनऊ में 10वीं में 12 हजार और 12वीं में 10661 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
करियर्स पोर्टल पर परिणाम देखा सकता है। स्कूल लाग इन आईडी और पासवर्ड से रिजल्ट निकाल सकेंगे। इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर 18002032414 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर कोई अंक से संतुष्ट नहीं हैं तो वह एक हजार रुपये देकर कापियों को दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2023/05/icse-isc.html
Comments
Post a Comment