पालीटेक्निक प्रवेश के लिए 26 फरवरी से होंगे आवेदन
एडेड और निजी पालीटेक्निक संस्थानों में वर्ष 2021-22 में डिप्लोमा एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू होगी। बुधवार को इसकी तिथि तय कर दी गई। इस बार सभी प्रवेश परीक्षाएं आनलाइन होनी हैं, इसलिए 75 की जगह करीब 60 जिलों में ही केंद्र बनाने की योजना है। सिर्फ उन्हीं कालेजों को सेंटर बनाया जाएगा, जहां आनलाइन परीक्षा के सारे इंतजाम होंगे।
हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के 1,372 पालीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाती है। पिछले साल कोविड की वजह से प्रवेश प्रक्रिया काफी देर से शुरू हुई थी। इस बार समय से आवेदन शुरू कराने की तैयारी है। प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन के विस्तृत निर्देश jeecup.nic. in और jeecup.org पर जल्द जारी होंगे। प्रवेश परीक्षाएं 15 से 20 जून तक आनलाइन होंगी। इसका समय सुबह नौ से 12 बजे और दोपहर में 2.30 से 5.30 बजे तक होगा।
source http://www.primarykamaster.in/2021/02/26.html
Comments
Post a Comment