झाँसी : मिशन शक्ति को धार देगा जन-जागरूकता अभियान 27 फरवरी से 8 मार्च तक विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चौपाल एवं शपथ ग्रहण समारोह हेतु विद्यालयों के खाते में भेजी जाएगी धनराशि
झाँसी : मिशन शक्ति के अन्तर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में 27 फरवरी से 8 मार्च तक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान को धार देने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्यालयों में चौपाल एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विद्यालयों में 1 हजार रुपये की धनराशि भेजी जा रही है। इस सम्बन्ध में महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) विजय किरन आनन्द ने प्रदेश के समस्त जनपदों के बीएसए को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। महानिदेशक द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सुगमकर्ता, शिक्षामित्र तथा पावर एंजिल गाँवों में भ्रमण कर अभिभावकों से सम्वाद स्थापित करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिक्षक संकुल, एआरपी, डायट मेण्टर, एसआरजी, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा), खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अलग अलग स्थानों पर अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं।
10 दिवसीय कार्यक्रम में 2 रविवार
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले 10 दिवसीय कार्यक्रमों की सूची तैयार करते समय रविवार के अवकाश का ध्यान नहीं रखा गया। 27 फरवरी से आरम्भ होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में पहला रविवार 28 फरवरी को रहेगा। इस दिन विद्यालयों में अवकाश होने के कारण निर्धारित कार्यक्रम का आयोजन खटाई में पड़ सकता है। इसी प्रकार 7 मार्च को भी रविवार है और उस दिन कार्यक्रम आयोजित करना मुश्किल होगा।
ये होंगे कार्यक्रम:-
27 फरवरी : लिंगभेद, बाल विवाह, सामाजिक कुप्रथाओं पर बच्चों की पोस्टर प्रतियोगिता। 28 फरवरी : महिलाओं के लिए कानूनी अधिकारियों पर चर्चा एवं क्विज प्रतियोगिता।
1 मार्च : महिला एवं बाल अधिकारों पर आधारित नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति।
2 मार्च : माताओं एवं एसएमसी की महिला सदस्यों की बैठक कर सुरक्षा-संरक्षा, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा सहित हेल्पलाइन नम्बरों के प्रयोग की जानकारी दी जाएगी।
3 मार्च : महिलाओं से सम्बन्धित मुद्दों पर स्लोगन निर्माण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।
4 मार्च : बच्चे गाँव में स्लोगन की तख्तियाँ लेकर रैली निकालंगे।
5 मार्च : महिला एवं बाल अधिकारियों पर आधारित बाल अखबार का निर्माण।
6 मार्च : स्थानीय स्तर पर विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को आमन्त्रित कर उनके अनुभव बच्चों के साथ साझा किए जाएंगे।
7 मार्च : बच्चों द्वारा निर्मित किए गए पोस्टर, बाल अखबार, स्लोगन आदि सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन।
8 मार्च : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्यालयों में चौपाल एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। पावर एंजिल, मिशन शक्ति के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं एसएमसी महिला सदस्यों एवं माँ समूह की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
source http://www.primarykamaster.in/2021/02/27-8.html
Comments
Post a Comment