लांच हुआ 'प्रेरणा लक्ष्य' एप, ऐसे करेगा काम, करें एक क्लिक में डाउनलोड
लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) दफ्तर में 'प्रेरणा लक्ष्य' एप लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग लगातार प्रगति की ओर अग्रसर है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई जा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि 'प्रेरणा लक्ष्य' एप एक परिवर्तनात्मक असेसमेंट टूल है। इसमें शिक्षक और अभिभावक द्वारा बच्चों के सीखने का स्तर कक्षावार बच्चों की दक्षता से जुड़ी जानकारियां दी जाएगी। एप में एससीईआरटी की ओर से विषय विशेषज्ञों के जरिए बच्चों के लिए उपयोगी विस्तृत प्रश्नों का निर्माण किया गया है। एप के विशेषज्ञ रोहित त्रिपाठी ने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य एप पूर्णतः निःशुल्क है। इस एप का प्रयोग ऑफ लाइन भी किया जा सकता है। इस अवसर पर निदेशक बेसिक शिक्षा सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
✍️ प्ले स्टोर से यह एप डाउनलोड करने का लिंक : https://play.google.com/store/apps/details?id=org.samagra.missionPrerna
source http://www.primarykamaster.in/2021/02/blog-post_229.html
Comments
Post a Comment