बीएड प्रवेश परीक्षा में पूर्व में जारी प्रवेश पत्र भी मान्य, 28 जुलाई को जारी होंगे संशोधित प्रवेशपत्र
बीएड प्रवेश परीक्षा में पूर्व में जारी प्रवेश पत्र भी मान्य, 28 जुलाई को जारी होंगे संशोधित प्रवेशपत्र
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई के बजाय अब 06 अगस्त को होगी। परीक्षा का आयोजन कर रहे लखनऊ विश्वविद्यालय ने कहा कि इसमें पहले जारी प्रवेश पत्र भी मान्य होंगे। हालांकि संशोधित प्रवेश परीक्षा तिथि के साथ प्रवेश पत्र अपलोड किए जा रहे हैं, जिन्हें अभ्यर्थी 28 जुलाई से 04 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है, उन्हें दोबारा डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। परीक्षा से संबंधित अन्य सभी कार्यक्रम यथावत रहेंगे। परीक्षा केंद्रों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 06 अगस्त को कोई परीक्षा न आयोजित करें।
source http://www.primarykamaster.in/2021/07/28.html
Comments
Post a Comment