Up Board 10th-12th Result : कल 3:30 बजे पर जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
■ upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर करें चेक
Up Board 10th-12th Result : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की तिथि की घोषणा हो गई है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट साथ-साथ एक ही दिन जारी किया जाएगा। 31 जुलाई, शनिवार को 3:30 बजे यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर भी चेक कर सकेंगे। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई। वहीं परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प भी इस बार नहीं मिलेगा। बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक बोर्ड की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी।
source http://www.primarykamaster.in/2021/07/up-board-10th-12th-result-330-10-12.html
Comments
Post a Comment