CTET Exam 2021: सीबीएसई ने जारी किए मॉडल पेपर, इस इस लिंक से करें डाउनलोड
CTET Model Paper 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए मॉडल प्रश्न पत्र का सेट जारी कर दिया है. उम्मीदवार नीचे दी जा रही डायरेक्ट लिंक से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. CTET Model Paper 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के लिए मॉडल प्रश्न पत्र का सेट जारी कर दिया है. गौरतलब है कि CTET 2021 परीक्षा दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई ने बताया कि अब तक पेपर-1 और पेपर-2 के लिए मॉडल प्रश्न जारी किए गए हैं, लैंग्वेज सेक्शन के मॉडल प्रश्न बाद में अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार नीचे दी जा रही इस डायरेक्ट लिंक से मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
CTET Exam 2021: परीक्षा पैटर्नइस वर्ष CTET परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. जो कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 देना होगा वहीं जो कैंडिडेट कक्षा 6 से 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें पेपर-2 में उपस्थित होना होगा. इसके अलावा दोनों स्तरों के शिक्षक की नौकरी पाने के लिए दोनों पेपरों के लिए उपस्थित होना होगा.
source http://www.primarykamaster.in/2021/09/ctet-exam-2021_27.html
Comments
Post a Comment