UP BEd JEE 2021 : बीएड प्रवेश के अभ्यर्थी सीट कन्फर्मेशन शुल्क 29 सितंबर तक जमा करें
UP BEd JEE 2021 : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड 2021-23 की काउंसलिंग के प्रथम चक्र (स्टेट रैंक 1 से 75,000 तक) में जिन अभ्यर्थियों को सीट आवंटित हुई है वे 29 सितंबर तक सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों की आवंटित महाविद्यालय फीस रुपए पांच हजार से कम है, उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड करना होगा होगा। अन्य आवंटित अभ्यर्थियों को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर शेष महाविद्यालय शुल्क राशि जमा कर अपना आवंटन-सह-पुष्टिपत्र डाउनलोड करना होगा।
बीएड समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि इस प्रक्रिया में असफल अभ्यर्थियों का सीट आवंटन निरस्त हो जायेगा। अभ्यर्थियों को अपने आवंटन पत्र तथा मूल प्रमाण-पत्रों के साथ महाविद्यालय में 3 दिनों के भीतर संपर्क कर रिपोर्टिंग करना होगा।
प्रथम काउंसलिंग के द्वितीय चक्र (स्टेट रैंक 75,001 से 2,00,000 तक) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इसका आवंटन परिणाम 30 सितंबर को जारी होगा।
source http://www.primarykamaster.in/2021/09/up-bed-jee-2021-29.html
Comments
Post a Comment