संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मध्यमा का सर्टिफिकेट अब पूरे देश में मान्य
source http://www.primarykamaster.in/2023/11/blog-post_11.html
वाराणसी । संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मध्यमा स्तर का सर्टिफिकेट अब पूरे देश में एक समान मान्य होगा विश्वविद्यालय को काउंसिल आफ बोर्ड आफ एजुकेशन (स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद-सीओबीएसई) से सदस्यता मिल गई है। ऐसे में अब मध्यमा स्तर के विद्यार्थी देश के किसी भी राज्य में दखिला ले सकते हैं।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगल, जम्मू-कश्मीर राज्यों में करीब 600 से अधिक विद्यालय उ व महाविद्यालय संबद्ध है।
सूबे के बाहर विश्वविद्यालय अब भी प्रथमा (कक्षा-आठ), पूर्व मध्यमा (कक्षा- नौ व दस) व उत्तर मध्यमा (कक्षा 11 व 12 ) की भी परीक्षाएं कराता है और सर्टिफिकेट जारी करता है, जबकि उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों में अब माध्यमिक स्तर पर अलग-अलग बोर्ड गठित हो गया है। इसके चलते विश्वविद्यालय के माध्यमिक स्तर के सर्टिफिकेट को लेकर पासपोर्ट सहित कई विभाग व सवाल उठाते थे।
source http://www.primarykamaster.in/2023/11/blog-post_11.html
Comments
Post a Comment