मांगों पर हो कार्यवाही – फिर ऑनलाइन उपस्थिति, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की मांग
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर शिक्षकों की लंबित मांगों पर कार्यवाही करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि पहले शिक्षकों की मांगों पर कार्यवाही हो उसके बाद उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू हो।
उन्होंने शिक्षकों को आधे दिन की छुट्टी देने, दूर दराज के शिक्षकों को उपस्थिति के समय में आधे घंटे की छूट, हर कक्षा के लिए अलग-अलग शिक्षकों की तैनाती व ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों को 5000 रुपये भत्ता देने समेत कई मांगें उठाई हैं। इन्हीं मांगों को लेकर एक दिसंबर को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
source http://www.primarykamaster.in/2023/11/blog-post_74.html
Comments
Post a Comment