देशभर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया को कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण फिलहाल टाल दिया है।
केंद्रीय विद्यालय : पहली कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाली लॉटरी स्थगित
देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में अप्रैल में शुरू हुई नए सत्र में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया इसी माह पूरी की जानी थी। हालांकि, अब कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आने के उपरांत ही यह प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दाखिला प्रक्रिया पर औपचारिक तौर पर जानकारी देते हुए कहा, देश में कोविड-19 मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। ऐसे में संगठन ने अप्रैल, 2021 में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाली लॉटरी स्थगित कर दी है। केवीएस की ओर से निर्णय किया गया है कि कोरोना संक्रमण का प्रसार कम होने और दोबारा स्कूल खुलने के बाद ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
source http://www.primarykamaster.in/2021/04/blog-post_44.html
Comments
Post a Comment