नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर एडेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का निदेशालय पर प्रदर्शन
लखनऊ। एडेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रर्दशनकारियों व पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।
अभ्यर्थियों ने बताया कि अशासकीय सहायक प्राप्त जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पद की भर्ती की अक्तूबर 2021 में लिखित परीक्षा व नवंबर 2021 में परिणाम जारी हुआ। इसमें 1544 अभ्यर्थी सफल हुए थे, लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।
अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि जल्द नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। देर तक चले प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिल ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा महेंद्र देव सिंह से मुलाकात की।
निदेशक ने महाअधिवक्ता से इस संबंध में मुलाकात करने का आश्वासन दिया और मामले का निस्तारण करने की बात कही। इसके बाद अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।
source http://www.primarykamaster.in/2023/08/blog-post_5.html
Comments
Post a Comment