शतप्रतिशत प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने के सम्बंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने DGSE को लिखा पत्र
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (1160) के प्रान्तीय नेतृत्व ने आज महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को सम्बोधित एक ज्ञान भेजा है। जिसमें प्रदेश के परिषदीय शिक्षकों को चयन वेतनमान में 12 साल पूर्ण करने पर सभी अर्ह शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग की गई है।
ज्ञातव्य है कि शासन द्वारा माध्यमिक के समस्त अर्ह शिक्षकों को शत प्रतिशत तथा बेसिक के समस्त अर्ह शिक्षकों को केवल 20% लाभ देने का आदेश पारित किया गया था, जिसे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनाँक 7 नवम्बर 2012 को क्वैशड किया जा चुका है। परंतु प्रदेश में बेसिक शिक्षकों को माननीय उच्च न्यायालय के निर्णयादेश का लाभ प्राप्त नही हो रहा है।
ज्ञापन की कॉपी माननीय मुख्यमंत्री जी, मुख्य सचिव शासन एवं अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा को भी भेजी गई है।
source http://www.primarykamaster.in/2023/08/dgse_28.html
Comments
Post a Comment