फतेहपुर : यूनीफॉर्म वितरण के क्रियान्वयन पर जोर, 2,66,276 बच्चों को यूनीफॉर्म वितरण का लक्ष्य। फतेहपुर : यूनीफॉर्म वितरण के क्रियान्वयन पर जोर, 2,66,276 बच्चों को यूनीफॉर्म वितरण का लक्ष्य। फतेहपुर : कोरोना और डाउन के चलते भले ही विद्यालयों में तालाबंदी है, लेकिन योजनाओं के क्रियान्वयन का खाका शासन से लेकर जिलों तक में खींचा गया है। स्कूल खुलने पर हर बच्चे को एकसाथ यूनीफार्म मिल सके इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। यूनीफार्म वितरण का काम करा रहे बेसिक शिक्षा विभाग को चालू सत्र में 2,66,276 बच्चों को लाभान्वित करना है। बेसिक शिक्षा के साथ माध्यमिक के वित्त और राजकीय तथा अनुदानित मदरसा में संचालित कक्षा 8 तक की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को यूनीफार्म वितरण किए जाने की योजना शासन ने तैयार की है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों, कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में तो यूपी सरकार ने वित्त और मदरसा में यूनिफार्म वितरण का खर्च उठाया जाएगा। कक्षा 8 तक के बच्चों में दो यूनीफार्म के लिए 600 रुपये का भुगतान भी किया जाएगा। बीएसएफ शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों डीएम की अध...