यूपी बोर्ड : 99 साल में दूसरी बार घोषित होगा लखनऊ से परिणाम, जाने 2020 में पहली बार क्या हुआ
source http://www.primarykamaster.in/2020/06/99-2020.html
99 साल के इतिहास में यह दूसरा अवसर होगा जबकि बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रयागराज की बजाय लखनऊ से जारी होगा। इससे पहले प्रयागराज से ही नतीजे जारी होते थे। अब से कुछ देर का इंतजार हैं और नतीजे 12 बजे ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।
इससे पहले बसपा सरकार में 2007 में हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम लखनऊ से जारी किया गया था। हालांकि इंटर का रिजल्ट प्रयागराज से ही जारी हुआ था। उस समय संजय मोहन माध्यमिक शिक्षा निदेशक और बोर्ड के सभापति थे जबकि सचिव बासुदेव थे।
आपको बता दें कि इस बार कोरोना महामारी के कारण नतीजे जारी होने में देरी हो रही है। बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं कोरोना का संक्रमण फैलने से पहले क्रमश: 3 और 6 मार्च को समाप्त हो गई थी। कॉपी जांचने का काम 16 मार्च को शुरू हुआ था लेकिन कोरोना के कारण 18 मार्च से टालना पड़ा था। उसके बाद 5 मई से ग्रीन जोन और 12 मई से ऑरेंज जोन में मूल्यांकन शुरू होकर जून के पहले सप्ताह तक सभी जिलों में कॉपियां जांचने का काम पूरा हो गया। समय से रिजल्ट देने के लिए पहली बार यूपी बोर्ड ने अलग से पोर्टल बनाकर छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल एवं लिखित परीक्षा समेत अन्य सूचनाओं को अपडेट किया। इससे एक तो बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजल्ट तैयार करवाने के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ा और समय के अंदर रिजल्ट भी तैयार हो गया।
2020 में पहली बार क्या हुआ
- पांच जिलों में सिलाई वाली कॉपी से कराई गई परीक्षा
- 10वीं और 12वीं की कॉपियों की लाइनें चार अलग-अलग रंगों में थी
- इंटर में एक विषय में फेल छात्रों को कम्पार्टमेंट देकर पास होने का मौका
- इस बार ऑनलाइन लिए जाएंगे स्क्रूटनी के आवेदन
- छात्रों में तनाव दूर करने को टोल फ्री नंबर जारी किए गए
- सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए
source http://www.primarykamaster.in/2020/06/99-2020.html
Comments
Post a Comment