वर्चुअल शिक्षा...ऑनलाइन क्लास, कोर्स लैपटॉप के लिए MHRD ने मांगा 63 हजार करोड़ का फंड
कोरोना के कारण पारंपरिक शिक्षा प्रभावित होने और ऑनलाइन शिक्षा पर जोर को लेकर पहली बार शिक्षा बजट तैयार हो रहा है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन क्लास, विशेष कोर्स तैयार करने और छात्रों को लैपटॉप, मोबाइल देने के लिए बित्त मंत्रालय से 63,206.4 करोड़ रुपये की मांग की है।
इसके अलावा नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए 1,13,684.51 करोड़ रुपये का फंड मांगा है। कोबिड-19 के चलते शिक्षा प्रणाली पूरी तरह बदलने वाली है। बजट को लेकर वित्त आयोग के चेयरमैन एनके सिंह और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत मंत्रालय के अधिकारियों कौ बैठक हुई। ऑनलाइन शिक्षा की योजनाओं के लिए बित्त आयोग से बजट की मांग की गई है। उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने बैठक में प्रेजेंटेशन भी दी
source http://www.primarykamaster.in/2020/06/mhrd-63.html
Comments
Post a Comment