Skip to main content

यूपी बोर्ड- 2023 : 16 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, कार्यक्रम जारी, क्लिक करके देखें पूरी समय सारिणी

यूपी बोर्ड- 2023 : 16 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, कार्यक्रम जारी, क्लिक करके देखें पूरी समय सारिणी

लखनऊ : यूपी बोर्ड की 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने यह जानकारी दी हैं।



इस बार रिकार्ड समय में परीक्षाएं करवाई जाएंगी। 13 कार्यदिवसों में हाईस्कूल और 14 कार्य दिवसों में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं तीन मार्च और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चार मार्च को खत्म हो रही हैं। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा की समय सारिणी सोमवार देर रात जारी कर दी है।

हाईस्कूल का पहला पर्चा हिन्दी का होगा जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सैन्य विज्ञान से शुरू होंगी और हिन्दी की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। मुख्य परीक्षाओं के पहले विद्यार्थियों को राहत दी गई है। हाईस्कूल की गणित व कम्प्यूटर की परीक्षा 21 फरवरी को होगी जबकि इससे पहले 20 फरवरी को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। रविवार की छुट्टी के बाद 27 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा रखी गई है। 28 फरवरी को हाईस्कूल की परीक्षा नहीं होगी और इसके बाद एक मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।


समय सारिणी





यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: 16 फरवरी से होंगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं, लगेंगे CCTV कैमरे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की साल 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने यह जानकारी दी। परीक्षाएं होली से पहले चार मार्च को खत्म हो जाएंगी।

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की साल 2023 की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने यह जानकारी दी। परीक्षाएं होली से पहले चार मार्च को खत्म हो जाएंगी। यूपी बोर्ड ने सोमवार देर रात ही परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 58.67 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि नकलविहीन परीक्षा आयोजित करने के लिए पर्याप्त सख्ती की जा रही है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर के माध्यम से नकल रोकने का प्रयास किया जाएगा। परीक्षा के लिए 8,752 केंद्र बनाए गए हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार 379 केंद्र अधिक बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि साल 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा के दौरान नकल रोकने और निगरानी करने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है।

परीक्षार्थी यहां से कर सकते हैं टाइम- टेबल डाउनलोड
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की साल 2023 की परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद छात्र अब आसानी से टाइम- टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को upmsp.edu.in पर जाना होगा। मालूम हो कि इस साल होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 58.67 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। राज्य में परीक्षाओं के लिए कुल 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।


सीबीएसई से पहले खत्म होंगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं, इस बार नकल रोकने के लिए होंगे पुख्ता इंतजाम

 
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने सोमवार को अपना परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेंगी। खास बात यह है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से एक दिन बाद शुरू हो रही है लेकिन उससे बहुत पहले समाप्त हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल एक और मायने में खास है कि छात्र-छात्राओं का होली का रंग फीका नहीं होगा। होली इस बार आठ मार्च को पड़ रही है जबकि यूपी बोर्ड की सभी परीक्षाएं चार मार्च को ही समाप्त हो जाएंगी।

सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेंगी। वहीं यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर चार मार्च तक चलेगी।

इस बार हाईस्कूल में 3116485 व इंटरमीडिएट में 2750913 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। बोर्ड ने 58 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने के लिए 8752 केंद्र बनाए हैं। छह लाख परीक्षार्थी इस बार बढ़े हैं।

हाईस्कूल

16 फरवरी गुरुवार प्रात 08-1115 बजे हिंदी व प्रारंभिक हिंदी

21 फरवरी मंगलवार प्रात 08-1115 तक गणित

सायं 02-515 बजे कंप्यूटर

22 फरवरी बुधवार प्रात 08-1115 बजे संस्कृत

23 फरवरी गुरुवार प्रात 08-1115 बजे वाणिज्य

27 फरवरी सोमवार प्रात 08-1115 बजे तक विज्ञान

01 मार्च बुधवार प्रात 08-1115 बजे अंग्रेजी

03 मार्च शुक्रवार प्रात 08-1115 बजे सामाजिक विज्ञान

इंटरमीडिएट

16 फरवरी गुरुवार सायं 02-515 बजे हिंदी, सामान्य हिंदी

20 फरवरी सोमवार प्रात 08-1115 बजे लेखाशास्त्रत्त् (वाणिज्य वर्ग के लिए)

सायं 02-515 बजे भूगोल

21 फरवरी मंगलवार सायं 02-515 बजे व्यवसाय अध्ययन (वाणिज्य

वर्ग के लिए), गृह विज्ञान

23 फरवरी गुरुवार सायं 02-515 बजे कंप्यूटर

24 फरवरी शुक्रवार सायं 02-515 बजे अंग्रेजी

25 फरवरी शनिवार सायं 02-515 बजे मनोविज्ञान शिक्षा शास्त्रत्त् तर्कशास्त्रत्त्

27 फरवरी सोमवार सायं 02-515 बजे जीव विज्ञान, गणित

28 फरवरी मंगलवार सायं 02-515 बजे नागरिक शास्त्रत्त्

01 मार्च बुधवार सायं 02-515 बजे अर्थशास्त्रत्त्, भौतिक विज्ञान

02 मार्च गुरुवार सायं 02-515 बजे इतिहास

03 मार्च शुक्रवार सायं 02-515 बजे संस्कृत

04 मार्च शनिवार सायं 02-515 बजे रसायन विज्ञान, समाजशास्त्रत्त्

कार्यक्रम जारी

इंटरमीडिएट में 23 फरवरी को कम्प्यूटर, 24 को अंग्रेजी, 27 फरवरी को जीव विज्ञान व गणित, एक मार्च को भौतिक विज्ञान व 4 मार्च को रसायन विज्ञान की परीक्षाएं रखी गई हैं। गुलाब देवी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे मन लगाकर और पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें और अच्छे अंक प्राप्त करें। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई है। परीक्षाओं के समय नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेंगी। वहीं प्री बोर्ड की परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी के मध्य होनी हैं।

बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जीपीएस युक्त गाड़ियों में भेजे जाएंगे।

ताकि रास्ते में पेपर लीक होने की संभावना न रहे। हर जिले का रूट मैप तैयार किया जाएगा और प्रश्न पत्र यहां तक पहुंचने का समय भी तय होगा। रास्ते में रुकने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिल जायेगी। वहीं जहां पर्चे रखे जाएंगे वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त कैमरे लगाए जायेंगे और कोई भी हलचल होने पर कंट्रोल रूम समेत अधिकारियों को अलर्ट पहुंच जाएगा।



source http://www.primarykamaster.in/2023/01/2023-16.html

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना काल में माह अप्रैल से 16 मई 2021 तक मृत 1621 शिक्षक-कर्मचारी की सूची की जारी   source http://www.primarykamaster.in/2021/05/16-2021-1621.html

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल

अयोध्या : परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा स्थगित, शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा के औचित्य पर उठाया गया था सवाल ● जिलाधिकारी के निर्णय के बाद परीक्षा स्थगित ● परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर उठाया सवाल ● प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात ● शासनादेश का अनुपालन कराए जाने की डीएम से मांग उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय ऑडिटर नीलमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी से मिलकर 30 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली परिषदीय शिक्षकों की परीक्षा के औचित्य पर सवाल उठाया है। फिलहाल जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। संघ ने इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने बताया कि आधारशिला ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया है। प्रतियोगिता ऐच्छिक होती है बाध्यकारी नहीं। बावजूद इसके जनपद में परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अन...

जीआईसी प्रवक्ता : 10 माह बाद भी नहीं हुई नियुक्ति, देरी का खामियाजा भुगतेंगे अभ्य्धी, वरिष्ठता का नहीं मिलेगा लाभ

प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के लिए 2014-15 में घोषित पदों पर पांच वर्ष बाद इस साल फरवरी-मार्च में रिजल्ट तो जारी हो गया लेकिन चयन के बाद भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल सकी है। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया तो शुरू हुई परंतु बीच वह भी अधर में फंस गई है। जबकि 22 दिसंबर को ही नियुक्ति पत्र मिल जाना चाहिए था । इस साल के खत्म होने में सिर्फ पांच दिन ही शेष बचे हैं। बाकी बचे चार दिनों में भी अगर नियुक्ति नहीं होती है तो पांच वर्ष से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को एक वर्ष की वरिष्ठता का नुकसान उठाना होगा। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पदों पर चयनित 298 अभ्यर्थियों ने आठ से 15 दिसंबर के बीच नियुक्ति के लिए खुले पोर्टल पर ऑनलाइन कॉलेज लॉक किया। अभ्यर्थियों का कहना है कि माध्यमिक सचिव की ओर से 22 दिसंबर को नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई थी। source http://www.primarykamaster.in/2020/12/10_27.html