यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी से, प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू होंगी। पहले चरण में 21 से 28 जनवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडलों में प्रैक्टिकल होंगे।
दूसरे चरण में 29 जनवरी से अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी।
प्री बोर्ड परीक्षा 16 से
प्रयागराज : यूपी बोर्ड पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाएं भी कराएगा। प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 से 20 जनवरी तक कराई जाएगी। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर अपने स्तर से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करने को कहा है। प्री बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की निगरानी भी करते रहें।
source http://www.primarykamaster.in/2023/01/21-16.html
Comments
Post a Comment