सीतापुर : ARP ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा, गलत रिपोर्टिंग का लगाया आरोप, डायट प्राचार्य व बीएसए को दिया पत्र, जानिए पूरा मामला
सीतापुर : ARP ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा, गलत रिपोर्टिंग का लगाया आरोप, डायट प्राचार्य व बीएसए को दिया पत्र, जानिए पूरा मामला
सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एकेडमिक रिर्सोस पर्सन (एआरपी) ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। बीएसए पर गलत रिपोर्टिंग के आधार पर कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कार्यमुक्त करने की बात कही है। इसका पत्र वायरल होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। अफसर जवाब देने से कतराते रहे।
एआरपी ने डायट प्राचार्य व बीएसए को सामूहिक इस्तीफा दिया है। जिसके जरिए कहा कि हम लोगों को नियमित रूप से विद्यालयों का पर्यवेक्षण करके शिक्षक माड्यूल विद्यालयों में लागू कराना है। जिससे प्रत्येक नौनिहाल को गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके। इसके लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे है।
अगर कोई शिक्षक किसी ट्रेनिंग में गए है या अवकाश पर है फिर भी उनको अनुपस्थित दिखाकर बीएसए की तरफ से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। हम लोग भी शिक्षक है। इससे शिक्षकों में हमारे प्रति गलत भावना उत्पन्न हो रही है। इस तरह की कार्रवाई बिना कोई सही जांच कराए ही कर देने से शिक्षक समुदाय आहत है। इसलिए हम लोग नैतिकता के आधार पर अपने एआरपी के दायित्व से सामूहिक रूप से इस्तीफा देते हैं। इस सामूहिक इस्तीफे पर 60 एआरपी ने हस्ताक्षर कर सहमति जताई है।
देखेंगे मामला
लखनऊ में हूं। आधा घंटे पहले ही फोन पर पत्र आया है। सोमवार को सभी एआरपी को बुलाकर बैठक की जाएगी। उसके बाद पूरे मामले को देखा जाएगा। - अजीत कुमार, बीएसए
त्यागपत्र जैसी कोई बात नहीं है। वह एआरपी का रोष था जो वायरल हो गया। बीएसए की ओर से आ खंडन पत्र जारी होगा।
- मनोज अहिरवार, डायट प्राचार्य
source http://www.primarykamaster.in/2023/01/arp.html
Comments
Post a Comment