UP Primary Schools: यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को इस बार नए सत्र के पहले दिन ही किताबें मिल जाएंगी। गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों में कक्षा चार से आठ तक की 17 से लेकर 86 फीसदी पुस्तकें आ चुकी हैं। किताबों को विद्यालयों तक पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। क्रयादेश नहीं हो पाने के चलते कक्षा एक से तीन तक की पुस्तकों की आपूर्ति किसी जिले में नहीं हुई है।
वर्तमान शैक्षिक सत्र में आधा सत्र बीतने के बावजूद छात्रों को सभी पुस्तकें नहीं मिल पाई थीं। इससे सबक लेते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बार विशेष तैयारी की है। देवरिया में 86 प्रतिशत पुस्तकों की आपूर्ति हो चुकी है। कक्षा चार से पांच तक की सभी पुस्तकें आ गई हैं। कक्षा छह से आठ तक की 33 में से 25 प्रकार की पुस्तकें आई हैं। महाराजगंज में 51.22 प्रतिशत पुस्तकों की आपूर्ति हो चुकी है। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। गोरखपुर जिले में 41.55 प्रतिशत और कुशीनगर जिले में 24.86 प्रतिशत पुस्तकों की आपूर्ति हो चुकी है। सिद्धार्थनगर में 51.43 प्रतिशत और बस्ती में 56.10 प्रतिशत पुस्तकें आ चुकी हैं। संतकबीरनगर में 17.20 प्रतिशत पुस्तकें आई हैं।
गोरखपुर के बीएसए रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नए सत्र के लिए पुस्तकें अभी से आनी शुरू हो गई हैं। जो किताबें नहीं आ पाई हैं उन्हें भी मंगाने का प्रयास हो रहा है। इस बार बच्चों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। देवरिया के बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि नए सत्र में पहले दिन से छात्रों को किताबें मिले इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जिले में 86 फीसदी किताबें आ चुकी हैं। जल्द ही अंग्रेजी व उर्दू माध्यम की पुस्तकें भी आ जाएंगी। बस्ती के बीएसए डॉ.इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि हिंदी मीडियम की 56 फीसदी किताबें आ चुकी हैं। ढुलाई के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही बीआरसी पर किताबों की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
अंग्रेजी और उर्दू माध्यम की पुस्तकों का इंतजार
अंग्रेजी और उर्दू माध्यम की पुस्तकें अभी तक किसी भी जिले में नहीं पहुंची हैं। इन पुस्तकों के भी जल्द आने की उम्मीद है। इसके अलावा कार्यपुस्तिका (वर्कबुक) की आपूर्ति भी नहीं हुई है। विभाग के अनुसार कार्यपुस्तिका की आपूर्ति के लिए 120 दिन का समय दिया जाता है।
जिलावार पुस्तक आपूर्ति की स्थिति
जिला मांग आपूर्ति प्रतिशत
देवरिया 1305569 1133836 (86)
बस्ती 1693260 950068 (56.10)
सिद्धार्थनगर 2204277 1133590 (51.43)
महराजगंज 1792594 918190 (51.22)
गोरखपुर 2487000 1033327 (41.55)
कुशीनगर 2212003 550000 (24.86)
संतकबीरनगर 1151289 198009 (17.20)
source http://www.primarykamaster.in/2023/02/good-news.html
Comments
Post a Comment