अगले साल निर्धारित समय पर ही 10वीं-12 वीं बोर्ड, जेईई व नीट आदि परीक्षाएं कराने की तैयारी
नई दिल्ली : यदि सब कुछ ठीक रहा, तो अगले साल यानी 2020-21 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड और जेईई-नीट जैसी परीक्षाएं तय समय पर ही कराई जाएंगी। कोरोना के चलते गड़बड़ाए शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने के लिए शिक्षा मंत्रलय ने तैयारी तेज कर दी है।
सीबीएसई ( सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) योजना को अंतिम रूप देने में जुट गई है। वैसे भी स्कूलों के कोर्स नवंबर के अंत तक खत्म हो जाएंगे। ऐसे में प्री- बोर्ड की परीक्षाओं को दिसंबर में ही कराने की तैयारी है। कोरोना के चलते पाठ्यक्रम तीस फीसद तक कम कर दिया है।
source http://www.primarykamaster.in/2020/11/10-12.html
Comments
Post a Comment