यूपी बोर्ड : स्क्रूटनी परिणाम घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देखें परिणाम।
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का स्क्रूटनी का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से जारी परिणाम में कहा गया है कि बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी एवं गोरखपुर को मिले कुल 32084 आवेदनों में से 5653 के परिणाम में स्क्रूटनी के बाद बदलाव किया गया है। हाईस्कूल में कुल 7813 आवेदनों में से 1298 के परिणाम में बदलाव किया गया है, जबकि इंटरमीडिएट में मिले कुल 24,271 आवेदनों में से 4355 के परिणाम में बदलाव हुआ है।
संशोधित परिणाम यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अपर सचिव शिव प्रकाश द्विवेदी की ओर से जारी परिणाम में हाईस्कूल में मिले 2335 आवेदनों में 268 एवं इंटरमीडिएट में मिले 7896 आवेदनों में 1105 परीक्षार्थियों के अंकों में परिवर्तन किया गया है।
source http://www.primarykamaster.in/2020/10/blog-post_90.html
Comments
Post a Comment