हरदोई : लक्ष्य 4.59 लाख का एक भी बच्चे को नहीं मिला स्वेटर, समय पूरा, वितरण शुरू नहीं।
हरदोई : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले 4 लाख 59 हजार छात्र छात्राओं को मुफ्त ड्रेस वितरण की योजना लेटलतीफी का शिकार हो गई है। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 31 अक्टूबर तक स्वेटर वितरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। तय समय सीमा बीत चुकी है लेकिन जिले में एक भी बच्चे को स्वेटर नसीब नहीं हुआ है। कागजी औपचारिकताओं को पूरी करने में हो रही देरी की वजह से बच्चों को स्वेटर के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। उधर विभाग इसी हफ्ते से स्वेटर बांटने का काम शुरू होने की बात कह रहा है।
जिले के 19 विकास खंडों में 3800 से ज्यादा स्कूल बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित हैं। कोरोना काल में इस बार बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई-लिखाई चल रही है। ऐसे में उम्मीद थी कि स्वेटर वितरण योजना इस बार समय से साकार होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया के लिए कागजी औपचारिकताएं समय से पूरी करा पाने में जिम्मेदार फेल साबित हुए। अभी तक अक्टूबर के दूसरे पखवारे से स्वेटर वितरण कार्य शुरू कराने की बात कहने वाला शिक्षा विभाग अब देरी होने पर विभिन्न तरह की व्यस्तता की बातें बता रहे हैं। एक बच्चे को 200 रुपये कीमत का स्वेटर बंटना है। गुणवत्ता बेहतर बनाने व ठेकेदारी प्रथा का तिलिस्म तोड़ने के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई। इसके तहत पूरे जिले में ठेका लेने वाली एक ही फर्म स्वेटर स्कूलों तक पहुंचाएगी। अभी तक जनपद स्तर पर ही स्वेटर नहीं आ सके हैं। खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूलों के हेडटीचर से अभिभावक पूछ रहे हैं कि अबकी स्वेटर कब मिलेंगे तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
तीन-चार दिन में बंटने लगेंगे स्वेटर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्तराव का कहना है कि 3 से 4 दिनों के अंदर मुफ्त स्वेटर वितरण की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। जेम पोर्टल के माध्यम से टेंडर हो गया है। संबंधित फर्म को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है। पहले 31 अक्टूबर तक की समय सीमा शासन से आई थी। अब प्रयास किया जाएगा कि नवंबर महीने में शत प्रतिशत बच्चों को स्वेटर मिल जाएं।
source http://www.primarykamaster.in/2020/11/459.html
Comments
Post a Comment