फतेहपुर : पहले दिन 120 नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटित हुए विद्यालय।
फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों के नवनियुक्त 120 सहायक अध्यापकों को स्कूल का आवंटन किया गया। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह और बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में 107 महिला अभ्यर्थियों ने स्कूलों का चयन किया। स्कूल चयन करने वालों में तीन महिला और 10 पुरुष निःशक्त अभ्यर्थियों ने भी स्कूलों का चयन किया। इसके बाद यह स्कूल लॉक कर दिए गए।
दो दिनी स्कूल आवंटन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 27 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके पहले शासन से मिली 1086 स्कूलों की सूची में 1900 रिक्तियों की सूची का अधिकारियों ने विधिवत अवलोकन कर स्कूल आवंटन प्रक्रिया शुरू कराई। कमेटी अध्यक्ष डायट प्राचार्य नसरुद्दीन अंसारी ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित करने के बाद 328 पुरुष अभ्यर्थियों को रोस्टर से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। कमेटी के समक्ष रिक्त स्कूलों की सूची और अभ्यर्थियों के नामों की सूची शासन को भेज दी जाएगी। यहां से रोस्टर बनाकर स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। इसमें जिले स्तर का कोई भूमिका नहीं होगी।
source http://www.primarykamaster.in/2020/10/120.html
Comments
Post a Comment