सैनिक स्कूलों में एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण अब अगले सत्र से
नई दिल्ली। देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)-गैर क्रीमी लेयर (एनसीएल) के लिए आरक्षण शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू होगा। रक्षा मंत्रालय ने सैनिक स्कूलों को इस बावत आदेश जारी कर दिया रक्षा सचिव अजय कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल का रास्ता खोला था। आदेश के मुताबिक, सैनिक स्कूल में नामांकन के लिए श्रेणीबद्ध सूची-ए और सूची बी में 15% एससी, 7.5% एसटी और 27% सीट ओबीसी-एलसीएल के लिए आरक्षित होगा।
source http://www.primarykamaster.in/2020/10/blog-post_956.html
Comments
Post a Comment