यूपी: अब नौ चरणों में होगी "पॉलीटेक्निक की काउंसिलिंग, खाली सीटों के कारण फैसला
लखनऊ : यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले की काउंसिलिंग अब 9 चरणों में होगी। अभी तक चार चरणों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। शुक्रवार से पांचवें चरण की काउंसिलिंग भी शुरू हो गई। चार चरणों की काउन्सिलिंग के बाद राजकीय संस्थाओं में कुल 10,097 व अनुदानित में 3863 सीटें रिक्त हैं। निजी पॉलिटेक्निक में कुल 1,85,667 सीटें रिक्त हैं।
जो अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए हैं उनकी काउंसिलिंग छठे चरण में शुरू होगी। इनका पंजीकरण 4 नवंबर 2020 तक किया जाएगा। 5 नवंबर से 6 नवंबर के बीच विकल्प भरे जाएंगे। 7 नवंबर से प्रवेश होगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। इसी के साथ काउंसलिंग का एक चरण और बढ़ाया गया है। पहले 8 चरणों में काउंसलिंग होनी थी। लेकिन अब 9 चरणों में होगी।
source http://www.primarykamaster.in/2020/11/blog-post.html
Comments
Post a Comment