कक्षा 9 और 11 में दाखिले की अंतिम तिथि आज
यूपी बोर्ड के कक्षा 9 और 11 के छात्रों के दाखिले 31 अक्तूबर के बाद बंद हो जाएंगे। स्कूल 15 नवंबर तक छात्रों का एकमुश्त शुल्क कोषागार में जमा कर माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। यदि छात्रों के विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो स्कूल उसे 20 नवंबर तक चेक करके उसमें सुधार सकते हैं। छात्रों के नाम, अभिभावकों के नाम, पता विषय आदि विवरण में कोई त्रुटि हो तो सुधार कर सकते हैं।
इस दौरान स्कूलों को किसी नए छात्र का पंजीकरण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरण को ही संशोधित कर पाएंगे। स्कूलों को 25 नवंबर तक बोर्ड और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को छात्रों की नामावली जमा करानी है। मालूम हो कि कोरोना के चलते जिले में कक्षा नौ व 11 में एडमिशन कराने वाले छात्रों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 16000 कम थी। इसे देखते हुए बोर्ड ने बोर्ड ने पंजीकरण कराने के लिए छात्रों को एक और अवसर दिया था। इसकी मियाद 31 अक्तूबर को पूरी हो रही है। इसके बाद दाखिले नहीं लिए जाएंगे।
source http://www.primarykamaster.in/2020/10/9-11.html
Comments
Post a Comment