माध्यमिक कालेजों में छात्रों की उपस्थिति की एक माह की रिपोर्ट तलब
प्रयागराज : कोरोना की वजह से लंबे समय से बंद माध्यमिक कालेजों को पिछले माह खोला है, छात्र-छात्रओं की स्कूल आने की अनिवार्यता नहीं है, बल्कि अभिभावकों चाहें तो उन्हें भेजें।
यूपी बोर्ड सचिव ने जिलों से एक माह की रिपोर्ट मांगी है कि उपस्थिति कैसी है। असल में बोर्ड प्रशासन परीक्षा कराने की तैयारी कर रहा है, इसमें यह रिपोर्ट खासी अहम रहेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) आमतौर संबद्ध कालेजों का पाठ्यक्रम और परीक्षा ही कराता रहा है।
source http://www.primarykamaster.in/2020/11/blog-post_25.html
Comments
Post a Comment