बेसिक शिक्षा विभाग के समूह ख के 24 अधिकारियों को सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (ACP) का लाभ
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग के समूह ख के 24 अधिकारियों को सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (एसीपी) का लाभ दिया गया है। नियुक्त होने की तारीख से 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने पर पहली और 16 वर्ष बाद दूसरी एसीपी दी जाती है।
इसमें तीन अधिकारी तिलक सिंह राजपूत, शेफाली प्रताप व जीवेंद्र सिंह ऐरी ऐसे हैं, जिन्हें 23 साल की सेवा पूरी होने पर पहली व दूसरी दोनों एसीपी दी गई हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव महेंद्र प्रताप भारती की ओर से एसीपी दिए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2022/12/24-acp.html
Comments
Post a Comment