आखिर दो साल बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाई थी कनवर्जन कास्ट, परिषदीय विद्यालयों को अभी भी पत्र जारी होने का है इन्तजार
आखिर दो साल बाद केंद्र सरकार ने बढ़ाई थी कनवर्जन कास्ट, परिषदीय विद्यालयों को अभी भी पत्र जारी होने का है इन्तजार
एमडीएम योजना में कनवर्जन कास्ट पर दो वर्ष बाद केंद्र सरकार ने मुहर लगाई। एक अप्रैल 2020 को कनवर्जन कास्ट की रकम निर्धारित की गई थी। उसके बाद से इस पर विचार नहीं किया गया। महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्राइमरी के स्कूलों में पढ़ने वाले प्रति बच्चा कनवर्जन कास्ट में 35 पैसे और मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए 82 पैसे की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया। इस पर अक्तूबर माह में मुहर लगाई गई।
जबकि एक अप्रैल 2020 को जारी कनवर्जन कास्ट की दर प्राइमरी में प्रति बच्चा 4.91 और मिडिल में 7.35 रुपये घोषित की गई थी। केंद्र सरकार द्वारा जो बढ़ी हुई जो दर हुई, वह प्राइमरी में प्रति बच्चा 5.45 और मिडिल में 8.17 रुपये बताई गई थी।
लेकिन दो माह बीतने के बाद अभी तक परिषदीय विद्यालयों को कनवर्जन कास्ट बढ़ोत्तरी का कोई नया आदेश नहीं दिया गया है। आदेश नहीं आने और नई दर से भुगतान करने पर हेडमास्टरों की परेशानी बढ़ गई है। फिलहाल विभागीय अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं, दुर्भाग्य की बात यह है कि अभी बीएसए कार्यालय में एमडीएम प्राधिकरण की ओर कोई पत्र नहीं आया है।
source http://www.primarykamaster.in/2022/12/blog-post_13.html
Comments
Post a Comment