औरैया : खरीदने हैं बच्चों के स्वेटर और शर्त सरिया खरीद की, मनचाही फर्म को टेंडर देने के लिए की गई गड़बड़ी
औरैया : खरीदने हैं बच्चों के स्वेटर और शर्त सरिया खरीद की, मनचाही फर्म को टेंडर देने के लिए की गई गड़बड़ी।
source http://www.primarykamaster.in/2020/09/blog-post_675.html
औरैया : घोटालेबाजों के कई पैतरे हैं, यह एक बानगी ही है। सर्दी का सीजन आने वाला है जिसको लेकर परिषदीय स्कूलों के बच्चों को लिए स्वेटर सप्लाई को लेकर टेंडर दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जेम पोर्टल में स्वेटर खरीद की शर्त की जगह सरिया खरीद की शर्त डाल दी गई। स्वेटर खरीद में घोटाला करने के उद्देश्य से जेम पोर्टल में जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने सरिया सप्लाई किए जाने की शर्ते में बिड डाली है। जिसको लेकर जो फर्म है वह भ्रमित है कि स्वेटर खरीद के लिए सरिया खरीद की शर्ते क्यूं डाल दी गई हैं। आवेदन की अंतिम तिथि निकल गई है।
32 फर्मों ने आवेदन भी कर दिया है। डीएम अध्यक्षता में गठित की गई जांच कमेटी की जांच के बाद मनचाही फर्म को टेंडर दिए जाने की तैयारी है।
कोरोना काल में घोटालेबाज आपदा में अवसर ढूढ़ने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। जिससे जिला बेसिक शिक्षा विभाग ने सार्वजनिक खरीददारी के लिए बनाए गए गवर्नमेंट ई- मार्केट प्लेस (जेम) के माध्यम से बिड डाली है। जिसमें कई राज्यों ने आवेदन किया है जिसमें यूपी के साथ मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा की भी फर्मों ने आवेदन किया है। स्वेटर खरीद में मनचाही फर्म को टेंडर देने के लिए नियम शर्त सरिया खरीद की डाल दी गई है। जिसमें मनचाही फर्म से रुपये ऐंठकर अफसरों को जेब भरकर उसे टेंडर देने की तैयारी है।
सूत्र बताते हैं इसमें जिले के कई सफेदपोश नेताओं व अफसरों की जेब भरी जाएगी। इन जिलों की फर्म ने किए आवेदन जेम पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर्ड 32 फर्मों ने आवेदन किए हैं। जिसमें ललितपुर, हाथरस, लुधियाना और भटिंडा (पंजाब) सीतापुर, बस्ती, कानपुर नगर, मऊ, औरैया, शिवपुरी (एमपी), इटावा, लखीमपुर, बनारस, रायबरेली, रांची, बहराइच, बरेली, मुरादाबाद, बस्ती लखनऊ, बलरामपुर, और फरीदाबाद(हरियाणा) से आवेदन किए गए हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2020/09/blog-post_675.html
Comments
Post a Comment