सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में एक जुलाई से शुरू होंगे कक्षा नौ व 11 में छात्रों के पंजीकरण
लखनऊ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) स्कूलों के कक्षा नौ व 11 के छात्रों का पंजीकरण एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बोर्ड की वेबसाइट पर सभी स्कूलों को अपने संस्थागत छात्रों की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान संस्थागत छात्रों के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी मिली तो संबंधित स्कूल के खिलाफ मान्यता खत्म करने की कार्रवाई की जाएगी।
बोर्ड ने सभी स्कूलों को इसकी सूचना भेज दी है। जो छात्र सभी विषयों में उत्तीर्ण हों उनका स्कूलों को पंजीकरण कराना होगा। जो छात्र दूसरे स्कूल से आ रहे हैं तो उन्हें वैध प्रमाणपत्र दर्शाने होंगे। स्कूलों की जिम्मेदारी होगी कि वे सुनिश्चित कर लें कि छात्र गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का तो नहीं है। यदि गौर मान्यता प्राप्त विद्यालय के छात्रों का पंजीकरण किया तो स्कूल की मान्यता भी जा सकती है। वहीं, सभी स्कूलों को कक्षा नौ से 12 तक में अध्ययनरत छात्रों की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। बोर्ड ने साफ किया है कि एक बार छात्र की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद विषय में बदलाव को लेकर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। स्थानांतरण वाले मामले में विचार-विर्मश किया जाएगा।
विलंब शुल्क 2000 रुपये
बोर्ड ने कक्षा नौ और 11 के छात्रों की पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की है। प्रति छात्र पंजीकरण शुल्क 300 रुपये निर्धारित है। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ 15 अक्तूबर तक पंजीकरण होंगे। इस दौरान प्रति छात्र पंजीकरण शुल्क 2300 रुपये निर्धारित किया गया है।
बोर्ड रिजल्ट आया नहीं 11 में हो गए दाखिले
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम आना अभी बाकी है। इससे पहले ही अधिकतर स्कूलों ने अपने यहां पर कक्षा 11 के दाखिले पूर्ण कर लिए हैं। स्कूलों ने प्री बोर्ड परीक्षा और प्रथम टर्म परीक्षा के आधार पर दाखिले लिए हैं। इनमें कई ऐसे छात्र भी हैं जो पढ़ाई बायो व मैथ्स विषय से करना चाहते हैं, लेकिन स्कूलों ने उनको मानविकी वर्ग में रखा है। सीबीएसई के सिटी समन्वयक डॉ. जावेद आलम खान ने बताया कि स्कूल टर्म प्रथम और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर दाखिला लेकर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कितने अंक तक विज्ञान वर्ग देना है, इसकी अर्हता स्कूल तय कर सकते हैं।
source http://www.primarykamaster.in/2022/06/11.html
Comments
Post a Comment